आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी व पीएम मोदी को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्ष लगातार गठबंधन करने में लगा है। इसी क्रम में पिछले दिन यूपी में समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के बीच गठबंधन हो गया तो वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच भी गठबंधन हो गया है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच सीट समझौते को लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने एक बयान जारी किया है। अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि, टीएमसी अभी भी दुविधा में हैं।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, वे (टीएमसी) अभी भी दुविधा में हैं। पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी की तरफ से आधिकारिक रूप से इस पर हां या ना होनी चाहिए।
Comments (0)