प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उधमपुर में चुनाव रैली दौरान जनसभा को संबोधित करते कहा कि राम मंदिर चुनाव का मुद्दा नहीं है। कांग्रेस इसे चुनावी मुद्दा समझती है। राम लल्ला का यह भव्य मंदिर केंद्र सरकार के खजाने से नहीं बल्कि देश के लोगों के दान से बना है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालु और पर्यटक पूरा साल बड़ी संख्या में आते रहते हैं। इसलिए जम्मू-कश्मीर के विकास को ऊंचे स्तर तक ले जाया जाएगा। युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर लाए जाएंगे। उन्होंने जनता को गारंटी दी कि मोदी सरकार जनता के सपने पूरे करने के लिए दिन-रात एक कर देगी। अंत में उन्होंने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए और जनता का आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उधमपुर में चुनाव प्रचार करने के लिए ग्राउंड में पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने मंच से जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने लोकसभा चुनावों को लेकर कहा कि चुनाव देश में मजबूत सरकार बनाने के लिए करवाए जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने जम्मू-कश्मीर के विकास को लेकर जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास हो रहा है। यहां की स्थिति बदल गई है। लोग भाजपा की सरकार से संतुष्ट हैं।
अंदर जाने के लिए कई जगहों पर एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं जहां पूरी तरह चैकिंग करने के बाद ही लोगों को अंदर भेजा
Comments (0)