उत्तरप्रदेश की हाई प्रोफाइल अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस भारी दुविधा से गुजर रही है। पार्टी का एक बड़ा वर्ग चाहता है कि अमेठी के राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका वाड्रा को मैदान में उतारा जाए, लेकिन सच्चाई यह है कि दोनों ही नेताओं ने इसके लिए अब तक हामी नहीं भरी है।
अब मान-मनौव्वल का दौर जारी है। उम्मीद की जा रही है कि बुधवार या गुरुवार को पार्टी अंतिम फैसले पर पहुंच सकती है। बुधवार को राहुल गांधी का चुनाव प्रचार का कोई कार्यक्रम नहीं है। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शाम को दिल्ली पहुंचेंगे। कहा जा रहा है कि खड़गे एक बार फिर राहुल गांधी को मनाने की कोशिश करेंगे।
उत्तरप्रदेश की हाई प्रोफाइल अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस भारी दुविधा से गुजर रही है। पार्टी का एक बड़ा वर्ग चाहता है कि अमेठी के राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका वाड्रा को मैदान में उतारा जाए, लेकिन सच्चाई यह है कि दोनों ही नेताओं ने इसके लिए अब तक हामी नहीं भरी है। अब मान-मनौव्वल का दौर जारी है। उम्मीद की जा रही है कि बुधवार या गुरुवार को पार्टी अंतिम फैसले पर पहुंच सकती है। बुधवार को राहुल गांधी का चुनाव प्रचार का कोई कार्यक्रम नहीं है। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शाम को दिल्ली पहुंचेंगे। कहा जा रहा है कि खड़गे एक बार फिर राहुल गांधी को मनाने की कोशिश करेंगे।
Comments (0)