हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। नूंह में आज भी कर्फ्यू जारी है। उपद्रव को देखते हुए जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने धारा 144 लागू की है। आज भी इंटरनेट सेवा बंद है। मामले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है। पुलिस ने अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, हिंसक घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह पहुंच गई है। फिलहाल पूरे इलाके में शांति नजर आ रही है। सड़कों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इसके अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद और बाकी जगहों पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। नूंह हिंसा को लेकर अब तक 42 FIR दर्ज की गई हैं, वहीं कुल 137 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 116 आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस बाकी आरोपियों की भी पहचान कर रही है।
दोनों होमगार्ड की मौत
नूंह हिंसा में बलिदान हुए दोनों होमगार्ड जवानों का मंगलवार शाम पोस्टमार्टम हुआ। दोनों जवानों को भीड़ ने डंडों, पत्थरों और लात घूसों से मारा था। इसी हमले में उनकी मौत हुई। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि होमगार्ड 28 साल के गुरुसेव के पेट में अंदरूनी चोटे मिली हैं। 31 जुलाई यानी सोमवार को हिंदू संगठनों की जलाभिषेक यात्रा पर उपद्रवियों द्वारा हमले की घटना के बाद शहमें हुए जिले के लोगों को सुरक्षा का अहसास कराने के लिए पुलिस,अर्धसैनिक बल व रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) द्वारा जिले के पुन्हाना, तावडू़, नगीना, नूंह व फिरोजपुर झिरका सहित क्षेत्र के गांवों में फ्लैग मार्च के साथ ही पैदल मार्च भी किया गया। इस दौरान लोगों को सुरक्षा का अहसान कराने के साथ ही दंगा करने वाले लोगों को भी चेतावनी दी गई।अभी क्या है हालात
हिंसा के बाद नूंह जिले के मौजूदा हालात की बात करें तो यहां पैरामिलिट्री फोर्स अलग-अलग इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च कर रही है। सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा है। इंटरनेट सेवाएं अब भी सस्पेंड हैं और कर्फ्यू अभी भी जारी है। पिछले 3 दिनों में छिटपुट घटनाओं को छोड़ दे तो नूंह में शांति बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस इस पूरी साजिश का पर्दाफाश करने में जुटी है। पुलिस को शक है कि ये एक बहुत बड़ी साजिश का हिस्सा है। फिलहाल दुकानें बंद हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात किया गया है।5 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं रहेगी बंद
हरियाणा सरकार के अनुसार, शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों के अधिकार क्षेत्र में और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर उप-मंडलों के अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 5 अगस्त तक निलंबित रहेंगी।Read More: विधानसभा चुनाव 2023 के लिए AICC ने गठित की स्क्रीनिंग कमेटी...
Comments (0)