गुजरात में विपक्ष के दो विधायकों के इस्तीफे के चर्चा है कि आने वाले दिनों में और इस्तीफे हो सकते हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में बैकफुट पर हैं। कांग्रेस विधायक चिराग पटेल के इस्तीफे के बाद पाटण से विधायक किरीट पटेल ने अब पार्टी को गंभीर होने की बात कहते हुए निशाना साधा है। पाटण के विधायक ने गुजरात के पूर्व प्रभारी रहे डॉ. रघु शर्मा के बयान का जिक्र करते हुए कहा है नेताओं को गंभीरता दिखानी चाहिए। रघु शर्मा जो राजस्थान चुनावों में खुद हार चुके हैं उन्होंने कांग्रेस नेताओं के कचरा शब्द का प्रयोग किया था, लेकिन इस सब के बीच फ्रंटफुट पर खेल रही बीजेपी के एक नेता खूब चर्चा में हैं। विपक्ष के दो विधायकों के इस्तीफे एक बात कॉमन रही कि विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी के स्पीकर में डॉ. भरत बोघरा दोनों वक्त पर मौजूद थे। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि क्या ऑपरेशन लोटस की कमान भरत बोघरा ने संभाल रखी है।
गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के एक-एक विधायक के इस्तीफे
Comments (0)