तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे व राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन अपने विवादित बयानों को चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ महीनों से स्टालिन हिंदू धर्म व सनातन और हिंदू देवी-देवताओं को लेकर अपनी जहरीली जुबान से आग उगल रहे हैं। वहीं अब उन्होंने राम मंदिर पर सवाल खड़े किए हैं।
हमें मंदिर स्वीकार नहीं
उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि, DMK किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं, मगर मस्जिद को गिराकर मंदिर का निर्माण करना स्वीकार नहीं करता है। AIADMK के अयोध्या जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, ये उनका निजी मामला है। स्टालिन ने कहा कि, वे पहले भी कारसेवकों को अयोध्या भेज चुके हैं। आपको बता दें कि, इससे पहले उदयनिधि सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस और डेंगू जैसी बीमारियों से कर चुके हैं।
सनातन धर्म का विरोध
आपको बता दें कि, पिछले साल एक निजी कार्यक्रम में उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि, कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें सिर्फ खत्म ही किया जाना चाहिए। हम डेंगू, मच्छरों, मलेरिया या कोरोना वायरस का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे उखाड़ फेंकना होगा। इसी प्रकार से हम सनातन को भी उखाड़ना होगा।
Comments (0)