बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा आजकल बोधगया के प्रवास पर हैं. वे 31 दिसंबर तक बोधगया में प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान उन्हें देखने, सुनने के लिए कई देशों के 50-60 हजार लोग पहुंच रहे हैं. दलाई लामा के महाबोधि मंदिर जाने के क्रम में उन्हें देखते ही श्रद्धालु झूम उठे. उनका बोधगया का यह 15 दिनों का प्रवास हर वर्ष होता है.
कड़ी सुरक्षा के बीच महाबोधि मंदिर पहुंचे
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया पहुंचने के दूसरे दिन शनिवार की अहले सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच महाबोधि मंदिर पहुंचे जहां महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध के दर्शन किए. करीब 1 घंटे तक दलाई लामा मंदिर गर्भगृह में रहकर विशेष पूजा अर्चना की. साथ ही पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे भी बैठकर ध्यान लगाया और विश्व शांति के लिए भी दलाई लामा ने विशेष तौर पर पूजा अर्चना और प्रार्थना की.
मोनेस्ट्री में रह रहे हैं
बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा तिब्बती मोनेस्ट्री में रह रहे हैं. शनिवार सुबह तिब्बती मॉनेस्ट्री से कड़ी सुरक्षा के बीच महाबोधि मंदिर लाया गया. दलाई लामा को देखने के लिए सुबह से ही तिब्बती मॉनेस्ट्री से महाबोधि मंदिर के रास्ते दोनों तरफ देश-विदेश के श्रद्धालु उनकी एक झलक देखने के लिए खड़े रहे. वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
आसपास क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम
दलाई लामा के आगमन को लेकर पूरे बोधगया के आसपास क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पुलिस बल की तनाती की गई है. जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. बोधगया के विभिन्न होटलों में जिला पुलिस के द्वारा जांच भी की जा रही है. इस बार देसी और विदेशी दोनों पर्यटकों पर भी पैनी नजर पुलिस बनाए हुए है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कई हस्तिया रहेगी मौजूद
इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल होंगे. वहीं, अरुणाचल प्रदेश के भी सीएम शामिल होने आ रहे हैं. इस कार्यक्रम में 30 देश के लगभग ढाई हजार लोग शामिल होंगे.
Comments (0)