कठुवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी ने कहा कि, बीते 7 वर्षों में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ। हमें अब कर्फ्यू लगाने की आवश्यकता नहीं है। कांवड़ यात्रा अब शांतिपूर्वक होती है। धार्मिक स्थलों पर माइक का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। सीएम ने कहा कि, मैं आप सभी जम्मू-कश्मीर वासियों से अनुरोध करता हूं कि, रामलला के दर्शनों के लिए अयोध्या आएं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, मैं योद्धाओं की इस भूमि को नमन करता हूं। माता त्रिपुर सुंदरी, माता सुकराला और मां वैष्णो देवी को नमन करता हूं। और नवरात्रि के शुभ अवसर पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। महान डोगरा योद्धा जनरल जोरावर सिंह को याद करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें भी नमन किया।
बीजेपी नेता योगी ने संबोधन में कहा कि, मैं जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद की जड़ धारा 370 को हटाने के लिए पीएम मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताता हूं। सीएम योगी ने मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए यह भी कहा कि, भारत में 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन प्राप्त हो रहा है। पाकिस्तान को देखो, वह भीख का कटोरा लेकर विश्वभर में घूम रहा है।
Comments (0)