देशभर में कई जगहों पर आयकर विभाग (Income Tax) की एक साथ छापेमारी चल रही है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, NCR के अलावा, लखनऊ, कानपुर, कोलकाता समेत कई शहरों में यह छापेमारी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, ज्वैलर्स/बुलियन व्यापारियों के ठिकानों पर यह छापेमारी की जा रही है।
संजीव झुनझुनवाला के 17 ठिकानों पर छापेमारी की जा है
उत्तर प्रदेश में कानपुर में कई जगहों पर Income Tax की छापेमारी जारी है। जानकारी के अनुसार, संजीव झुनझुनवाला के 17 ठिकानों पर छापेमारी की जा है। आपको बता दें कि, कानपुर नगर में संजीव झुनझुनवाला एक बड़ा नाम है। कंपनी ने एमराल्ड गुलिस्तान,एमराल्ड चैम्बर बनाए हैं। मॉर्निंग ग्लोरी इंफ्रा, रितु हाउसिंग झुनझुनवाला की कंपनी है।चांदी व्यापारी जाकोड़िया पर Income Tax की रेड पड़ी
आपको बता दें कि, कानपुर के नयागंज में वागला बिल्डिंग में भी छापा मारा गया, चांदी व्यापारी मुन्ना जाकोड़िया पर Income Tax की रेड पड़ी। कानपुर के जुगल किशोर ज्वैलर्स पर भी छापेमारी जारी है। राधामोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स पर छापेमारी की गई, फीलखाना थाना क्षेत्र के बिरहाना रोड पर भी छापा मारा गया,एमराल्ड गार्डन हाउसिंग के प्रमोटर पर भी छापा मारा गया।Read More: VD शर्मा ने कांग्रेस नेता अरुण यादव को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें के लिए पढ़ें पूरी खबर
Comments (0)