श्रीनगर: श्रीनगर शहर के बेमिना इलाके में पिछले सप्ताह एक पुलिसकर्मी पर हुए हमले में शामिल तीन ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) आर. आर. स्वैन ने रविवार को यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी वे होते हैं जो हमला करते हैं और फिर वापस नियमित जीवन जीने लगते हैं.
हाइब्रिड’ आतंकवादी वे होते हैं जो हमले करते हैं और फिर वापस नियमित जीवन जीने लगते हैं.
Comments (0)