संविधान और राष्ट्रीय एकता सम्मेलन-2024 के समापन समारोह में अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम व नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, कश्मीर भारत का हिस्सा है, भारत का हिस्सा रहा है और हमेशा रहेगा।
अब्दुल्ला ने ईवीएम पर खड़े किए सवाल
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इस दौरान ईवीएम मशीन पर भी सवाल खड़े किए। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि, चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराएगा। आपको बता दें कि, हाल ही में वह लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की बात कहकर भी सुर्खियों में आए थे।
कश्मीर भारत का हिस्सा है
फारूक अब्दुल्ला ने आगे अपने संबोधन में कहा कि, इस मुद्दे को लेकर कोई सवाल ही नहीं है। कश्मीर भारत का हिस्सा है, भारत का हिस्सा रहा है और भारत का हिस्सा रहेगा। इसके साथ ही नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा कि, हालांकि राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए इसकी विविधता को संरक्षित किए जाने की जरूरत है।
Comments (0)