जन विश्वास यात्रा में राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में जनसभा संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार एवं बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।
बीजेपी वाशिंग मशीन के साथ-साथ डस्टबिन भी है
तेजस्वी यादव ने कहा कि, पहले हम कहते थे कि, बीजेपी वाशिंग मशीन है। किंतु, अब मैं कहता हूं कि, वह वाशिंग मशीन के साथ-साथ डस्टबिन भी है। उन्होंने आगे कहा कि, जितने भी लोग हैं उनको उसमें लेकर शामिल कर लेती है। वहीं बिहार में रोजगार के मामले में क्रेडिट को लेकर चल रहे विवाद पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, जब मैं नीतीश कुमार से 10 लाख रोजगार की बात की तो उन्होंने कहा था कि, पैसा कहां से आएगा अपने बाप के यहां से लाएगा।
नीतीश कुमार से नहीं चल रहा है बिहार
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि, जब राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी तो मैंने इसे पूरा किया और लाखों लोगों को रोजगार और नौकरी दिया। महागठबंधन की ही सरकार ने नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलवाने का काम किया है। RJD के दिग्गज नेता तेजस्वी यादन ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, अब नीतीश कुमार से बिहार नहीं चल रहा है। उनको भारतीय जनता पार्टी ने हाईजैक कर लिया है।
Comments (0)