चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को कराएं जाएंगे। आज पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे।
चुनावी रैली को संबोधित करेंगे
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर और राजस्थान दौरे पर रहेंगे। यहां वे जम्मू कश्मीर के उधमपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। तो वहीं राजस्थान के बाड़मेर और दौसा में भी एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। चुनावी कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 11 बजे जम्मू कश्मीर के उधमपुर में रैली को संबोधित करेंगे। जम्मू कश्मीर के बाद पीएम मोदी राजस्थान के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां दोपहर बाद 2:15 बजे बाड़मेर में एक रैली को संबोधित करेंगे। बाड़मेर की जनसभा के बाद वह दौसा में शाम को 4:45 बजे एक रोड शो भी करेंगे।
Comments (0)