दिल्ली के कई हाई प्रोफाइल स्कूलों में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्कूलों को खाली कराया गया है। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और स्कूल की तलाशी ली जा रही है। दिल्ली-नोएडा के कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं। द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल, डीपीएस नोएडा, मयूर विहार फेज 1 के मदर मेरी स्कूल, नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल, पुष्प विहार साकेत के एमिटी स्कूल में बम की सूचना मिली है।
इन स्कूलों को मिली धमकी
वहीं, द्वारका सेक्टर 5 के बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल, गोयला डेयरी सेक्टर 19 के सेंट थॉमस स्कूल, सेक्टर 18 के सचदेवा ग्लोबल स्कूल, सेक्टर 11 के एमबीएस इंटरनेशनल स्कूल, डीपीएस मथुरा रोड में बम होने की सूचना मिली। ईमेल के द्वारा सभी स्कूलों में बम रखे जाने की जानकारी मिली। इस पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आनन-फानन में स्कूलों को खाली करा दिया गया।
ईमेल के द्वारा बम की सूचना मिली
सबसे पहले सुबह 6 बजे द्वारका डीपीएस स्कूल में बम की कॉल मिली। इस पर बच्चों को तुरंत स्कूलों से बाहर कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पूरे स्कूल की तलाशी ली। इसके बाद मयूर विहार फेज 1 के मदर मेरी स्कूल में भी ईमेल के द्वारा बम की सूचना मिली।
जांच में कहीं कुछ नहीं मिला
दिल्ली के अलग-अलग जिलों में स्कूलों में बम मिलने की कॉल्स पर दिल्ली दमकल विभाग का कहना है कि मॉकड्रिल हो सकती है। जांच में कहीं कुछ नहीं मिला है। वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि धमकी भरे मेल के हिसाब से जांच की जा रही है। एक मेल सुबह 4 बजे कई स्कूलों को भेजा गया।
आईपी एड्रेस का पता लगा रही दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, धमकी भरे ईमेल की आईपी एड्रेस पता करने की कोशिश की जा रही है। अभी तक लोकेट नहीं हो पाया है कि ईमेल किसने और कहां से भेजा है। एसओपी प्रोसस में है। शरारत है या कुछ और, इतने बड़े लेवल पर सभी स्कूलों को मेल किया गया है। साइबर सेल यूनिट भी ईमेल और आईपी एड्रेस का पता लगा रही है।
Comments (0)