हमने आज तक ये सुना था की मां बाप का किया हुआ बच्चों को भुगतना पड़ता है। लेकिन अंजु के केस में ये कहावत बिलकुल गलत साबित होते नजर आ रही है। दरअसल भारत से पाकिस्तान गई अंजु तो पाकिस्तान में खुश नजर आ रही है। लेकिन उसका पाकिस्तान जाना उसके परिवार के लिए मंहगा पड़ गया।
अंजु के पिता की बढ़ी मुश्किलें
इन दिनों अंजू का केस काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक तरफ पाकिस्तान से अंजु के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है और वह काफी खुश भी नजर आ रही है। लेकिन इन सब के बीच अंजू के पिता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल अंजु के पिता को उनके गांव वाले गांव छोड़ कर नया ठिकाना ढूंढने को कह रहे हैं।पाकिस्तान में खुश अंजू
बता दें कि पाकिस्तान अपने प्रेमी से मिलने गई अंजू ने अपने परिवार की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। अंजु भारत में अपने पति के साथ साथ अपने बच्चों को भी छोड़ कर गई है। हांलाकि ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अंजू ने पाकिस्तान में नसरुल्लाह से शादी कर ली है। लेकिन अंजू और नसरुल्लाह की तरफ से अभी तक ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया है।गांव वालों ने कहा ढूंढ लो नया ठिकाना
हांलाकि, इन सब के बीच अंजू के पिता गया प्रसाद पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। उनका कहना है, ''जांच वाले बेशक आएं। हमारी जांच करें। हमें कोई परेशानी नहीं है। हमारे पास कोई संदिग्ध वस्तुएं नहीं हैं और ना मेरा चाल चलन इस प्रकार का है। साधारण इंसान हूं। मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। वो तो शायद मेरे कर्म ही खराब रहे होंगे। इसलिए मुझे ये सजा मिल रही है। कोई मेरे मन की पीड़ा नहीं समझ सकता कि इस समय मुझ पर क्या बीत रही है।''Written By: Deepika Pandey
Read More: 'CCTV और भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती करे सरकार', विरोध-प्रदर्शन पर SC का निर्देश
Comments (0)