ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा अब एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है। वाराणसी जिला कोर्ट की तरफ से ज्ञानवापी परिसर के विवादित वजूखाने वाले हिस्से को छोड़कर तमाम इलाकों का एएसआई सर्वेक्षण का आदेश दिया था। इस आदेश के खिलाफ मस्जिद कमिटी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई। सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे को रोकते हुए हाई कोर्ट को मामला ट्रांसफर कर दिया। हाई कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है। एएसआई सर्वे पर फैसला आने वाला है। वहीं अब इस मामले पर खूब राजनीति गरमाई है। एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बौद्ध मंदिरों को तोड़कर हिंदू मंदिर बनाने का बयान दे चुके हैं। वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। एक के बाद एक राजनीतिक दल इस मामले में अपने बयान दे रहे हैं। सोमवार को सीएम योगी द्वारा दिए गए बयान के बाद से यह मामला और भी तूल पकड़ता जा रहा है। अब बसपा सुप्रीमों मायावती ने इस मामलें में अपना पक्ष रखा है।
ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा अब एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है। सोमवार को सीएम योगी द्वारा दिए गए बयान के बाद से यह मामला और भी तूल पकड़ता जा रहा है। अब बसपा सुप्रीमों मायावती ने इस मामलें में अपना पक्ष रखा है।
Comments (0)