हाल ही में हुई नूंह हिंसा में हरियाणा सरकार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, अबतक इस मामले में 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आदेश भी दिया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बहाल करने में सहयोग देने की अपील की है।
90 संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए कहा कि, CCTV वीडियो के माध्यम से अब तक जितने भी सबूत मिले हैं, उसके हिसाब से हमने 116 लोगों को गिरफ्तार किया है और 41 FIR दर्ज करवाई जा चुकी है। आगे उन्होंने यह भी बताया कि, 90 संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके अलावा मामले की जांच भी हो रही है। बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा कि, इस मामले को लेकर हमने कमेटी गठित की है, जो 21 से 31 जुलाई तक हर सोशल मीडिया को स्कैन करेंगी। कहीं पर किसी ने कोई उत्तेजनात्मक पोस्ट डाली होगी तो उसपर कार्रवाई करेंगे।
जिसने षड्यंत्र किया है, उसको बख्शेंगे नहीं
नूंह हिंसा की चारों तरफ आलोचना हो रही है। तो वहीं सियासत भी जमकर की जा रही है। इस पर राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि, छोटे से बड़ा तक जो भी हो, जिनसे ये जहर घोला है, उसको माफ नहीं करेंगे। पहले उसको बेनकाब करेंगे। जिसने षड्यंत्र किया है, उसको बख्शेंगे नहीं। शांति बहाल होने के बाद विपक्ष को जवाब दूंगा। उन्होंने आगे यह भी कहा कि, अभी शांति बहाल करनी है। शांति बहाल करने में योगदान दें। राजनीति का जब समय आएगा तो आप और हम करेंगे ना।
कानून अपने हाथ में मत लीजिए
उन्होंने इस दौरान सख्त लहजे में कहा कि, किसी ने वीडियो जारी कर दी है तो इसका मतलब गाड़ियों को आग लगा दो? विज ने आगे कहा कि, मोनू मानेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। अगर इस केस में उसकी भूमिका होगी तो बख्शा नहीं जाएगा। हम तथ्यात्मक चीजें एकत्र कर रहे हैं। कानून अपने हाथ में मत लीजिए।
Comments (0)