Corona Virus: पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरस अपना पैर फैला रहा है। देश में जिस तेजी से कोविड-19 के केस बढ़ रहे हैं, उससे लोगों में डर का माहौल है। अगर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 24 घंटे में 300 से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं। विश्वभर में कोरोना वायरस के नए-नए वैरिएंट देखने को मिल रहे हैं। साल 2020-21 में तो कोरोना वायरस ने कई लोगों की जिंदगियों को खत्म कर दिया था। एक बार फिर कोविड का नया वैरिएंट JN.1 सामने आया है। भारत में नए वैरिएंट के लक्षण पाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में रविवार को कोरोना के 335 नए केस आए हैं और सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई है।
पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरस अपना पैर फैला रहा है। देश में जिस तेजी से कोविड-19 के केस बढ़ रहे हैं, उससे लोगों में डर का माहौल है।
Comments (0)