कश्मीर घाटी के सभी जिलों का पारा शून्य डिग्री से नीचे चला गया है। शीतलहर के साथ दांत कटकटा देने वाली सर्दी पड़ रही है। कोहरा जमने लगा है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से माइनस एक से माइनस छह डिग्री तक गिरा है।
श्रीनगर में वीरवार की रात सीजन की सबसे सर्द बीती
बता दें कि, श्रीनगर में माइनस 4.1 डिग्री के साथ वीरवार की रात सीजन की सबसे सर्द बीती। वहीं जम्मू संभाग के बनिहाल में भी सीजन में पहली बार न्यूनतम पारा शून्य डिग्री से नीचे गया है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के मुताबिक, 8 दिसंबर की रात से 9 दिसंबर तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा 10 से 14 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना हैं।कश्मीर में पारा 10 से 13 डिग्री
कश्मीर के अधिकांश जिलों में दिन का पारा भी सामान्य से गिरकर 10 से 13 डिग्री के बीच आ गया है। इसके अलावा श्रीनगर में शुक्रवार को शुष्क मौसम के बीच अधिकतम तापमान 11.8, पहलगाम में 10.5 और गुलमर्ग में 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू में अधिकतम तापमान 22.2 और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां पिछले दो दिन से न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा है।कहां कितना न्यूनतम पारा
लेह माइनस 10.4
पहलगाम माइनस 6.5
काजीगुंड माइनस 4.4
गुलमर्ग माइनस 4.3
श्रीनगर माइनस 4.1
कुपवाड़ा माइनस 3.4
कोकरनाग माइनस 2.4
बनिहाल माइनस 2.6
भद्रवाह 0.3
बटोत 1.9
कटड़ा 4.3
Comments (0)