भारतीय साहित्य जगत का सर्वश्रेष्ट सम्मान कहे जाने वाले साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा कल बुधवार को की जाएगी. नई दिल्ली के मंडी हाउस स्थित रवींद्र भवन में साहित्य अकादमी मुख्यालय में इन पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी. अकादमी के सचिव डॉ. के. श्रीनिवासराव 24 भारतीय भाषाओं के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा करेंगे.
पिछले वर्ष बद्री नारायण के काव्य संग्रह तुमड़ी के शब्द को यह पुरस्कार दिया गया
साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता को एक लाख रुपये राशि का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है. पिछले वर्ष बद्री नारायण के कविता संग्रह तुमड़ी के शब्द को यह पुरस्कार दिया गया था. हिंदी भाषा के लिए पहली बार माखन लाल चतुर्वेदी को उनके काव्य ‘हिमतरंगिनी’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया |
1954 में की गई थी साहित्य अकादमी की स्थापना
भारतीय भाषाओं के साहित्य और साहित्यकारों को बढ़ावा देने के लिए साहित्य अकादमी की स्थापना 1954 में की गई थी. इसके पहले अध्यक्ष तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू थे. उनके साथ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, अबुल कलाम आजाद, सी. राजगोपालाचारी, के. एम. पानीक्कर, के. एम. मुंशी, जाकिर हुसैन, उमाशंकर जोशी, महादेवी वर्मा, डी. वी. गुंडप्पा और रामधारी सिंह दिनकर इसके पहले सामान्य परिषद के सदस्य थे.
Comments (0)