महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि, आज बहुत खुशी का दिन है। भजनलाल शर्मा को शुभकामनाएं देता हूं। लोगों ने पीएम मोदी की गारंटी और कार्यों कगो अपनाया है और कांग्रेस की गारंटी को ठुकराया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि, 2024 में मोदी सरकार वापस बनेगी, इसकी गारंटी हो चुकी है। आपको बता दें कि, सीएम शिंदे राजस्थान के नए सीएम की शपथ समारोह में शामिल होने आए थे।
राजस्थान की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया है
एकनाथ शिंदे ने कहा कि, राजस्थान की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया है। उन्होंने आगे कहा कि, जनता ने 2024 में नरेंद्र मोदी को पीएम होने की गारंटी दे दी है। लोगों ने मन बना लिया है कि, देश को आगे बढ़ाना है और उंचाई पर ले जाना है। विश्वभर में भारत का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है, इसलिए एक बार फिर देश की जनता चाहती है कि, 2024 में भी मोदी सरकार आए। शिंदे ने कहा कि, इसकी शुरूआत राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ से हो गई हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज रहे मौजूद
आपको बता दें कि, सीएम भजनलाल के साथ उपमुख्यमंत्री के तौर पर दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को शपथ दिलवाई गई। शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, एमपी के सीएम मोहन यादव समेत कई अन्य राज्यों के सीएम मौजूद रहे।
Comments (0)