पीएम मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्रों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने दूसरी बार अमेरिकी संसद को संबोधित किया है। ऐसा करने के साथ ही पीएम मोदी अमेरिकी संसद को दो बार संबोधित करने वाले दुनिया के तीसरे नेता बन गए है। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद से लेकर विज्ञान समेत तमाम ज्वलंत मुद्दों की ओर सबका ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान पीएम ने बिना नाम लिए पाकिस्तान और चीन पर निशाना साधा।
आतंकवाद मानवता का दुश्मन: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अमेरीकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए मुख्य रुप से वैश्विक आतंकवाद का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, 'आतंकवाद मानवता की दुश्मन है और इससे निपटने में कोई किंतु-परंतु नहीं हो सकता। हमें आतंक को चलाने वाली ऐसी सभी ताकतों पर काबू पाना होगा।'9/11 और 26/11 का किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 9/11 के दो दशक बाद और मुंबई में 26/11 के एक दशक बाद भी कट्टरवाद और आतंकवाद अभी भी पूरी दुनिया के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। पीएम ने बिना नाम लिया पाकिस्तान पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि, ''आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इससे निपटने में कोई किंतु-परंतु नहीं हो सकता। हमें आतंक को स्पॉन्सर करने वाले और एक्सपोर्ट करने वाले ऐसी सभी ताकतों को नियंत्रित करना होगा।''यह युद्ध का युग नहीं है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान रुस युक्रेन युद्ध के विषय में भी बात की उन्होंने कहा कि, “यह युद्ध का युग नहीं है, बल्कि यह संवाद और कूटनीति का युग है। खून बहाने का नहीं, मानव रक्षा का समय है”।Read More: जम्मू-कश्मीर के 2 दिवसीय दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह
Comments (0)