मेयर चुनाव में धांधली के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। इससे पहले चंडीगढ़ बीजेपी के मेयर बने मनोज सोनकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के 3 पार्षदों ने रविवार रात दिल्ली पहुंचकर बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। बीजेपी ज्वॉइन करने वाले तीन पार्षदों में पूनम देवी, नेहा मुसावत और गुरचरणजीत सिंह काला शामिल है। अब सबके मन में एक ही सवाल है कि अब आगे क्या होगा।
चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में चुनाव अधिकारी अनिल मसीह पर वोटों की गिनती में धांधली करने के आरोप लगे थे। I.N.D.I.A गठबंधन के मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप कुमार टीटा की तरफ से उनके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। ऐसे में अगर कोर्ट उनके पक्ष में फैसला सुनाता है तो चंडीगढ़ मेयर के लिए दोबारा से चुनाव होंगे। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में एक बार फिर से टक्कर देखने को मिलेगी।
मेयर चुनाव में धांधली के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। इससे पहले चंडीगढ़ बीजेपी के मेयर बने मनोज सोनकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के 3 पार्षदों ने रविवार रात दिल्ली पहुंचकर बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। बीजेपी ज्वॉइन करने वाले तीन पार्षदों में पूनम देवी, नेहा मुसावत और गुरचरणजीत सिंह काला शामिल है।
Comments (0)