तमिलनाडु के मंत्री एवं द्रमुक नेता अनिता राधाकृष्णन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए, भारतीय जनता पार्टी ने ‘इंडिया' गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि विपक्षी गठबंधन की ‘‘अंतरात्मा मर चुकी है''। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर निचले स्तर के व्यवहार का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस मामले को निर्वाचन आयोग और पुलिस महानिदेशक के समक्ष उठाएगी और राधाकृष्णन के खिलाफ ‘‘कड़ी और तत्काल कार्रवाई'' की मांग करेगी।
तमिलनाडु के मंत्री एवं द्रमुक नेता अनिता राधाकृष्णन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए, भारतीय जनता पार्टी ने ‘इंडिया' गठबंधन पर निशाना साधा
Comments (0)