लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो गया है। चुनाव की सरगर्मियों के बीच नेताओं के दल बदल का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में मायावती की बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मलूक नागर का बहुजन समाज पार्टी से मोहभंग हो गया है। सासंद नागर ने हाथी को छोड़ जयंत चौधरी के RLD का दामन थाम लिया है।
हम तो पैदाईसी लोकदल में हैं
RLD में शामिल होने के बाद मलूक नागर ने कहा कि, जब मैं MP बना था तो RLD और समाजवादी पार्टी का बड़ा योगदान था। जब भी जरूरत पड़ी तो मायावती और जयंत जी की तारीफ की। उन्होंने आगे कहा कि, 2006 से मैं BSP में था। मैं बीएसपी में 18 साल तक रहे। मोदी जी और NDA के नेतृत्व में और RLD जो मजदूरों की लड़ाई लड़ती आई है तो मैंने आरएलडी आज ज्वाईन की है और देश की सेवा करते रहेगें। नागर ने कहा कि, मैंने लोकदल की सोच को भी संसद में उठाया है। हम तो पैदाईसी लोकदल में हैं।
ये हरी डोरी हमारे इनके रिश्ते की डोरी है
इस मौके पर RLD पार्टी के प्रुख जयंत चौधरी ने कहा कि, मलूक नागर की किसानों के बीच अच्छी पहुंच रही है। बड़े दिल के साथ आज ये पार्टी मे शामिल हुए हैं। इन्होंने खुद मुझे कहा कि, वो लोकदल में शामिल हो रहे हैं। इससे लोकदल और NDA को बहुत मजबूती मिलेगी। जयंत चौधरी ने आगे कहा कि, ये हरी डोरी हमारे इनके रिश्ते की डोरी है जो मैं इनको बांध रहा हूं।
Comments (0)