यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, पिछले 7 वर्षों में हमने नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ाई। इसके बावजूद जो भी युवाओं के साथ खिलवाड़ करेगा उनसे पूरी सख्ती से सरकार निपट लेगी। सीएम योगी ने अपने ही अंदाज में पेपर माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि, हम ऐसे लोगों को न घर का छोड़ेंगे, ना घाट का। कार्रवाई ऐसी होगी कि नजीर बन जाए।
उम्मीद होगी कि आप पूरी ईमानदारी से अपना काम करेंगे
उन्होंने आगे कहा कि, युवाओं के रोजगार के साथ गड़बड़ी करने वाले राष्ट्रीय पाप कर रहे हैं। सरकार तकनीक का इस्तेमाल करती है तो यह लोग भी तकनीक का इस्तेमाल करने लगते हैं। सीएम योगी ने आगे कहा कि, अगर सही दिशा में इन लोगों ने तकनीक का इस्तेमाल किया हो तो यह खुशहाल जीवन जी रहे होते मगर इन्होंने ऐसा नहीं किया और अब यह ना घर के रहेंगे ना घाट के। सूबे के मुखिया ने कहा कि, आज से आप लोगों की सरकारी नौकरी शुरू हो रही है। आपसे यह उम्मीद होगी कि आप पूरी ईमानदारी से अपना काम करेंगे। जितना वक्त आपके काम के लिए तय है उतना वक्त आप देंगे।
सीएम योगी ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की थी रद्द
सीएम योगी ने आगे कहा कि, नौकरी और रोजगार के लिए हमने जो प्रयास किए थे उसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। इस प्रदेश में कोई निवेश करने नहीं आ रहा था। उन्होंने आगे कहा कि, 10 लाख करोड़ का निवेश हाल ही में जमीन पर उतरा है. जिससे 35 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। आपको बता दें कि, सीएम योगी ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के सबूत मिलने के बाद सख्त कदम उठाते हुए परीक्षा रद्द कर दी थी। साथ ही छह महीने में दोबार परीक्षा कराने के निर्देश दिए थे।
Comments (0)