PM मोदी ने वीर सावरकर को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी है। आज यानी की सोमवार (26 फरवरी 2024 ) को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट में लिखा है कि, भारत की स्वतंत्रता और अखंडता के लिए उनकी वीरता और अटूट समर्पण को देश के लोग हमेशा याद रखेंगे। पीएम ने आगे लिखा है कि, उनका योगदान हमें देश के विकास और समृद्धि के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है।
अमित शाह ने वीर सावरकर को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी
पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी वीर सावरकर को उनकी पुण्य तिथि पर याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। बीजेपी के सीनियर नेता शाह ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट में लिखा है कि, भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को अपने विचार और दृढ़ संकल्प से मजबूती देने वाले वीर सावरकर जी को पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सावरकर जी के जीवन का हर क्षण राष्ट्र के लिए समर्पित रहा।
देश को स्वतंत्र कराने की उनकी अटल आकांक्षा को कालापानी की यातनाएं भी डिगा नहीं पाईं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे लिखा है कि, देश को स्वतंत्र कराने की उनकी अटल आकांक्षा को कालापानी की यातनाएं भी डिगा नहीं पाईं। अस्पृश्यता को देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा मानने वाले सावरकर जी ने अपने अविरल संघर्ष, ओजस्वी वाणी और कालजयी विचारों से जन-जन को स्वाधीनता आंदोलन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। स्वभाषा, स्वभूषा व स्वदेश के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले स्वातंत्र्यवीर का त्याग व राष्ट्रभक्ति आने वाली पीढ़ियों को ध्रुवतारे के समान दिशा दिखाती रहेगी।
Comments (0)