बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दावा किया कि, हमारे साथ ‘माई’ (MY, मुस्लिम-यादव) ही नहीं बल्कि ‘बाप’ (BAAP, B-बहुजन, A- अगड़े, A-आधी आबादी और P से पुअर यानी कि गरीब) भी हैं। जन विश्वास यात्रा में RJD नेता यादव ने कहा कि, लोग बोलते है कि, हम RJD, MY (मुस्लिम-यादव) की पार्टी है। सुनो, हमारे साथ MY ही नहीं बल्कि ‘बाप’ भी है। बी-बहुजन, ए- अगड़े, ए-आधी आबादी और पी से पुअर (गरीब) और ये सब ए टू जेड में आते है। उन्होंने आगे कहा कि, यहां इस जनसैलाब में देखिए। सभी ए टू जेड जाति, वर्ग और मजहब के लोग हैं।
तेजस्वी बोले - बस इधर-उधर करना नीतीश जी का काम है
RJD नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुराने ख्यालात वाला बताते हुए कहा कि, बस इधर-उधर करना ही उनका काम है। वहीं आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि, हमने जो रोजगार और नौकरी की लकीर खींची है, अब देश में कोई भी नेता हो, कोई भी सरकार हो अब वो नौकरी की ही बात करेगी। सीएम पर हमला बोलते हुए पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि, बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी JDU तीसरे नंबर की पार्टी है, लेकिन वे 9 बार शपथ ले चुके हैं और एक कार्यकाल में 3 बार।
तेजस्वी बोले - बिहार के लोग RJD पर अपना प्यार लुटा रहे हैं
तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार के लोग RJD पर अपना प्यार लुटा रहे हैं, यही कारण है कि, यह लंबे समय से विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी रही है। मैं उनसे आग्रह करने जा रहा हूं कि वे हमें और भी मजबूती से समर्थन दें ताकि हम उनके लिए काम कर सकें। वहीं इस अवसर पर लालू यादव ने तेजस्वी को आशीर्वाद देते हुए उनके बारे में कहा कि, पूरा आशीर्वाद है। बहुत काम किया है आगे भी करेगा। पूर्व सीएम लालू ने आगे कहा कि, जनता जनार्दन से मेरी अपील है इसके मनोबल को बढ़ाएं ताकि वह अपना लक्ष्य हासिल कर ले।
Comments (0)