मणिपुर के थौबल जिले में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी स्थिति अब तक सामान्य नहीं हो पाया है. बीती रात यानी बुधवार को थौबल जिले के बंदूकधारियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की इस गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कम से कम तीन जवान घायल हो गए.
मणिपुर पुलिस ने बताया कि बुधवार को देर रात भीड़ में से कुछ बंदूकधारियों ने थौबल पुलिस मुख्यालय में आकर तोड़फोड़ करने का प्रयास करना शुरू कर दिया. तोड़फोड़ के साथ सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी भी करना शुरू कर दिया. इसके बाद सुरक्षाबलों को भी बल का उपयोग करना पड़ा.
मणिपुर के थौबल जिले में बंदूकधारियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की
Comments (0)