कुछ दिनों से सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के बीच वार-पलटवार को खेल जारी है। मांझी को जब भी नीतीश पर हमला करने का मौका मिलता है उसे वो अपने हाथ से जाने नहीं देते। अब एक बार फिर विपक्षी गठबंधन इंडिया पर सवाल पूछे जाने पर मांझी भड़क गए।
मांझी का नीतीश कुमार पर तंज
आपको बता दें कि, जीतनराम मांझी ने अपने सोशल साइट x पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि, शिक्षक नियुक्ति में इंडी गठबंधन के सवाल के बाद अब BPSC की अगली परीक्षा में शायद यह प्रश्न पूछा जा सकता है, नीतीश कुमार को क्या हो गया है ? उन्होंने अपनी इस पोस्ट में 4 विकल्प भी दिए है। जिसमें A.मानसिक तौर पर बीमार B.कुर्सी खिसकने के डर से परेशान हैं C.उनको धीमा जहर दिया गया है D.इनमें से तीनों। आगे मांझी ने लिखा है कि, जवाब दीजिए।
मेरी मूर्खता के कारण ही मांझी सीएम बने थे
बिहार शीतकालीन सत्र के दौरान जातीय गणना रिपोर्ट और आरक्षण संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान सीएम नीतीश कुमार अचानक जीतनराम मांझी पर भड़क गए। नीतीश ने यहां तक कहा कि, उनकी मूर्खता के कारण ही मांझी सीएम बने थे। नीतीश ने कहा था कि, मांझी को सीएम बनाकर उन्होंने गलती की थी। उनको कुछ भी नहीं आता।
Comments (0)