पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने BJP पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि, होली का त्योहार हमें खुशियां मनाने, एक-दूसरे को गले लगाने का मौका दे रहा है, आपको और मुझे संकल्प लेना चाहिए कि, हम अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे। यह (होली) एक बहुरंगी त्योहार है, कुछ लोगों को रंग पसंद नहीं हैं, वे केवल एक ही रंग पसंद करते हैं, लेकिन हमारा लोकतंत्र तब मजबूत होगा जब इसमें अलग-अलग विचारधारा और अलग-अलग सोच के बहुरंगी लोग होंगे।
अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि, एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है।
Comments (0)