देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए पैसों की जरूरत है। इसके लिए पार्टी ने देश की जनता के सामने हाथ फैलाए हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान की जानकारी दी। वेणुगोपाल ने बताया कि यह एक क्राउडफंडिंग अभियान है, जिसका शुरुआत 18 दिसंबर से होने जा रही है।
वेणुगोपाल ने दावा किया कि यह सबसे बड़ा क्राउडफंडिंग अभियान होगा। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को अपने ऑनलाइन क्राउडफंडिंग अभियान 'डोनेट फॉर देश' के लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। यह पहल 1920-21 में महात्मा गांधी के ऐतिहासिक तिलक स्वराज फंड से प्रेरित है।
केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी
अभियान आधिकारिक तौर पर 18 दिसंबर को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष द्वारा शुरू किया जाएगा। हम अपने राज्य स्तरीय पदाधिकारियों, निर्वाचित प्रतिनिधियों, डीसीसी अध्यक्षों, पीसीसी अध्यक्षों और एआईसीसी को प्रोत्साहित करते हैं। प्रत्येक पदाधिकारी को कम से कम 1,380 रुपये का योगदान देना होगा।Read More: वाहन चालक कृपया ध्यान दें, 15 जनवरी से पहले फटाफट करवा लें ये काम, वरना होगी कार्रवाई
Comments (0)