स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा नई पार्टी के गठन की चर्चाओं के बीच उनका बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 22 फरवरी को वो अपनी आगे की रणनीति का एलान करेंगे। इस बारे में वो कार्यकर्ताओं से बात करेंगे, जिसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। अखिलेश यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी बात उन्हे मुबारक हो। मैं हमेशा पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की लड़ाई को लड़ता रहूंगा।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "...उनकी सरकार न तो केंद्र में है और न ही प्रदेश में है, कुछ देने की हैसियत में नहीं है. उन्होंने जो भी दिया है वह मैं उन्हें सम्मान के साथ वापस कर दूंगा. मेरे लिए पद नहीं विचार मायने रखता है... मेरे लिए विचार में दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, देशवासियों, ग़रीबों, बेरोज़गारों के हितों पर जब भी कुठाराघात होगा मैं पलटवार करता रहूंगा. पहले भी करता रहा हूं.. आगे भी करता रहूंगा. अखिलेश यादव की कही हुई बात उन्हें मुबारक."
स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा नई पार्टी के गठन की चर्चाओं के बीच उनका बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 22 फरवरी को वो अपनी आगे की रणनीति का एलान करेंगे। इस बारे में वो कार्यकर्ताओं से बात करेंगे, जिसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। अखिलेश यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी बात उन्हे मुबारक हो। मैं हमेशा पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की लड़ाई को लड़ता रहूंगा।
Comments (0)