निर्वाचन आयोग ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट में वोटिंग की तारीख में संशोधन किया है। अब यहां 7 मई की बजाय 25 मई को मतदान होगा।
चुनाव आयोग ने इस कारण लिया फैसला
चुनाव आयोग ने खराब मौसम और सड़कों की स्थिति को लेकर फैसला लिया है। यहां पहले तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव होने वाले थे। इसके बाद अनंतनाग-राजौरी सीट पर खराब मौसम और बेकार रोड के चलते चुनाव स्थगित करने की मांग की गई। इसके बाद इलेक्शन कमीशन ने ये निर्णय लिया है।
पार्टियों ने की थी चुनाव स्थगित की मांग
कई पार्टियों ने मौसम का हवाला देकर चुनाव स्थगित करने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने मौसम को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। राज्य प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट में मुगल रोड सहित अन्य मार्ग बंद होने की बात को स्वीकार किया था।
Comments (0)