प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों अपनी 5 दिवसीय विदेश यात्रा पर गए हुए है। यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी ने अमेरीका का दौरा किया। वहीं दूसरे चरण में पीएम मिस्र के दौरे पर रहेंगे। अपनी अमेरीका यात्रा के दौरान पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और साथ ही यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन की मुलाकात से पहले अमेरीका के पूर्व राष्ट्रपति बाराक ओबामा का बयान सामने आया है। बराक ओबामा ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बिडेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के दौरान भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा पर चर्चा करनी चाहिए।
अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के बारे में हो बात: बराक ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त प्रेस बयान से कुछ ही घंटे पहले, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार (अमेरिकी समयानुसार) को एक इंटरव्यू में कहा कि बाइडेन को पीएम मोदी से भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के मुद्दे का उल्लेख करना चाहिए।अगर प्रधानमंत्री मोदी से होती बात तो...
ओबामा ने कहा कि अगर उनकी मोदी से बातचीत होगी तो वह भारत में जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि, अगर मैं प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करता, जिन्हें मैं अच्छी तरह जानता हूं, तो मैं उनसे कहता कि अगर वह भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करेंगे, तो ऐसी आशंका है कि किसी पॉइंट पर आकर भारत टूट सकता है। साथ ही ओबामा ने यह भी कहा कि 'हमने देखा है कि जब आंतरिक संघर्ष बढ़ेगा तो यह ना भारत के मुसलमानों के हित में होगा और ना भारत के हिंदुओं के हित में। मुझे लगता है कि इन चीजों के बारे में पूरी ईमानदारी से बात होनी चाहिए।'Read More: PM Modi In US: अमेरिकी संसद में गरजे पीएम मोदी, आतंकवाद को बताया मानवता का दुश्मन
Comments (0)