भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित विधायक दल की बैठक में राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने यूपी के अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देजनर 22 जनवरी 2024 को राजस्थान में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की। आपको बता दें कि, सीएम भजन लाल शर्मा ने सोशल साइट एक्स पर इसकी जानकारी दी है।
अयोध्या लौट रहे रघुनंदन प्रभु श्री राम!
सोशल मीडिया साइट x पर पोस्ट कर सूबे के मुखिया भजनलाल शर्मा ने पोस्ट में लिखा है कि, म्हारौ राजस्थान है तैयार, अयोध्या लौट रहे रघुनंदन प्रभु श्री राम! आज विधायक दल की बैठक में ऐतिहासिक तिथि दिनांक 22 जनवरी 2024 को श्री अयोध्या धाम में सनातन आस्था के अवलंब प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पुनीत उपलक्ष्य पर राजस्थान में आधे दिन का अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है। प्रिय राम भक्तों को हार्दिक बधाई! जय श्री राम!
राजस्थान में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी रहेगी
आपको बता दें कि, विधायक दल की बैठक में सीएम भजन लाल शर्मा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और दूसरे उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा समेत मंत्रिमंडल के सदस्य और विधायक मौजूद रहे। बैठक के बाद मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि, सीएम ने बैठक में कहा है कि, राज्य में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी रहेगी। वहीं, असम ,ओडिशा, मध्यप्रदेश की सरकारों ने भी 22 जनवरी को आधे-आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।
Comments (0)