लुटियंस की दिल्ली में बंगला बिकना बड़ी खबर होती है क्योंकि यहां आए दिन बंगले नहीं बिका करते। इस इलाके में देश की नामचीन हस्तियां रहती हैं और देश की सियासत का केंद्र भी यही है। ऐसे में किसी का पता लुटियंस को दिल्ली हो तो उसका रुतबा वैसे ही कई गुना बढ़ जाता है।
बंगले की कीमत 325 करोड़ रुपये रखी गई
ऐसे में इस इलाके में एक बंगले की बिक्री की खबर सुर्खियों में आ गई है। इसे सदबीज इंटरनैशनल रियल्टी के जरिये बेचा जा रहा है। इस बंगले की कीमत 325 करोड़ रुपये रखी गई है। 7 बेडरूम वाले इस बंगले में 7 बाथरूम, एक स्विमिंग पूल, एक विशाल अहाता और कई फैमिली लाउंज हैं। 1 एकड़ से भी ज्यादा बड़े इलाके में फैली एक संपत्ति में भीतर बना हुआ हिस्सा 13,670 वर्गफुट (0.3 एकड़) है और उसके बाहर 34,412 वर्गफुट (0.79 एकड़) हिस्सा फैला है।
मालिक का नाम बताने से किया इनकार
सदबीज ने इसके मालिक का नाम बताने से इनकार कर दिया है मगर इसकी बिक्री के लिए दिए विज्ञापन में जो क्यूआर कोड बना है, उसे स्कैन करने पर इसका पता फिरोजशाह रोड निकलता है। थोड़ी पूछताछ के बाद पता चला कि यह बंगला किसी उद्योगपति का है, जिसका रिश्ता एक मशहूर क्रिकेटर से है।
Comments (0)