लोहाघाट के छमनिया चौड़ में पिछले 12 वर्षों से अधूरे पड़े स्पोर्ट्स स्टेडियम के अधूरे कार्य के पूर्ण होने की उम्मीदें जगी है। मालूम हो पिछले 12 सालों में स्पोर्ट्स स्टेडियम की सुरक्षा दीवारों व दर्शक दीर्घा का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। हालांकि स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक व अन्य कार्य पूरे हो चुके हैं पर सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य पूर्ण न होने से स्टेडियम के भवन को खतरा बना हुआ है।
कार्यदाई संस्था की लापरवाही
अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान लोहाघाट पहुंची प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्य ने स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने खेलो इंडिया के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके साथ स्टेडियम में दौड़ लगाई। खेल मंत्री ने कहा कार्यदाई संस्था की लापरवाही से स्टेडियम का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा पूर्व की कार्यदाई संस्था को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है अब दूसरी संस्था के द्वारा स्टेडियम की सुरक्षा दीवार और दर्शक दीर्घा का निर्माण कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा संबंधित विभाग के अधिकारियों को ईस्टीमेट बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। कहा इस स्टेडियम को भी महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के अधीन ले लिया गया है स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं विकसित की जाएगी ताकि भविष्य में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खेलों मे यहा भी खेल प्रतियोगिताएं कराई जा सके। खेल मंत्री ने कहा सरकार खेलो व खिलाड़ियों के प्रति काफी गंभीर है। खेल मंत्री के संज्ञान लेने से अब लगता है पिछले 12 वर्षों से अधूरे पड़े स्टेडियम के अधूरे पड़े कार्य पूर्ण होने की उम्मीदें जगी है। मालूम हो यह स्टेडियम पूर्व में कई बार भ्रष्टाचार की भेट भी चढ़ चुका है। इस स्टेडियम का शिलान्यास कांग्रेस सरकार में तत्कालीन खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल के द्वारा किया गया था।
Comments (0)