उत्तराखंड: मध्य प्रदेश से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के विवादित बयान ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है। विधायक बरैया ने बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को जाति और धर्म से जोड़ते हुए कहा कि दलित और पिछड़ी जातियों की महिलाओं का रेप पुण्य कमाने के लिए किया जाता है। इस बयान ने महिलाओं और राजनीतिक दलों में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है।
बयान पर माफी मांगनी चाहिए
उत्तराखंड भाजपा ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रवक्ता कमलेश रमन ने कहा कि विधायक और कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए और उन्हें महिलाओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता पूरी तरह दिवालिया हो चुकी है और पार्टी और उसके नेताओं को इस गंभीर मामले पर जिम्मेदारी दिखानी होगी। भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि राहुल गांधी को भी सामने आकर इस विवादित बयान पर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों से महिलाओं की संवेदनाओं को ठेस पहुंचती है और यह सीधे तौर पर समाज और लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। इस मामले ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है और महिला अधिकार संगठनों ने भी इस बयान की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Comments (0)