नीति आयोग द्वारा जारी ‘निर्यात तैयारी सूचकांक 2024’ में उत्तर प्रदेश ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया है। राज्य सरकार के अनुसार, भूमि से घिरे राज्यों की श्रेणी में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर रहा है। यह उपलब्धि राज्य के निर्यात क्षेत्र में लगातार हो रहे संरचनात्मक सुधारों और नीतिगत प्रयासों का परिणाम मानी जा रही है।
दो वर्षों में तेज सुधार, बदली रैंकिंग की तस्वीर
वर्ष 2022 की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश कुल मिलाकर सातवें स्थान पर और लैंडलॉक्ड राज्यों में दूसरे स्थान पर था। महज दो वर्षों में राज्य ने तीन स्थानों की छलांग लगाकर चौथा स्थान हासिल किया है। सरकार का कहना है कि यह प्रगति योगी आदित्यनाथ सरकार की निर्यात-उन्मुख नीतियों और योजनाबद्ध प्रयासों की वजह से संभव हो सकी है।
योगी सरकार की नीतियों से मजबूत हुआ निर्यात तंत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में निर्यात अवसंरचना को सशक्त करने पर विशेष ध्यान दिया गया। निर्यात लागत को कम करने, प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने, उत्पादों की विविधता को प्रोत्साहित करने और कारोबार के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने जैसे कदमों ने निर्यातकों का भरोसा बढ़ाया। उत्तर प्रदेश निर्यात प्रोत्साहन नीति और एक जिला–एक उत्पाद (ODOP) योजना ने स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
निर्यातकों को मिली सीधी राहत और सुविधाए
राज्य सरकार द्वारा माल भाड़ा व्यय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेलों व प्रदर्शनियों में भागीदारी, गुणवत्ता प्रमाणीकरण, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्डिंग शुल्क, भाड़ा सब्सिडी और निर्यात क्रेडिट गारंटी पर प्रतिपूर्ति जैसी सुविधाएं दी गईं। इन उपायों से निर्यातकों का लागत बोझ घटा और वे अंतरराष्ट्रीय बाजार में अधिक प्रतिस्पर्धी बन सके।
किन मानकों पर किया गया राज्यों का मूल्यांकन
नीति आयोग ने निर्यात तैयारी सूचकांक तैयार करते समय चार प्रमुख स्तंभों—निर्यात अवसंरचना, व्यापार परिवेश, नीति एवं सुशासन और निर्यात प्रदर्शन—को आधार बनाया। इनके अंतर्गत 13 उप-स्तंभों और 70 संकेतकों पर राज्यों का विस्तृत मूल्यांकन किया गया। इन लगभग सभी मानकों पर उत्तर प्रदेश ने व्यापक सुधार दर्ज कराए हैं, जिससे उसकी रैंकिंग में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई।
भविष्य की दिशा और बढ़ता आत्मविश्वास
निर्यात तैयारी सूचकांक में मिली इस सफलता से उत्तर प्रदेश का आत्मविश्वास और मजबूत हुआ है। सरकार का मानना है कि आने वाले वर्षों में निर्यात अवसंरचना और नीतिगत सुधारों को और गति देकर राज्य को देश के अग्रणी निर्यातक राज्यों की सूची में शीर्ष स्थान तक पहुंचाया जा सकता है।
Comments (0)