भोपाल, भेल के एक अधिकारी को हनीट्रैप में फंसाने के मामले में अब एसआईटी जांच करेगी। इस मामले में मुख्य आरोपी शशांक वर्मा और पीड़ित अधिकारी के बीच 100 से ज्यादा बार बातचीत हुई है, यह जानकारी आरोपी की सीडीआर से मिली है। हालांकि, आरोपी ने बताया है कि अधिकारी अपनी मर्जी से जबलपुर गया था, लेकिन पुलिस को शक है कि आरोपी जांच को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। इस मामले में शामिल 'रशियन' लड़की का अब तक पता नहीं चल पाया है। वह भोपाल पुलिस के लिए मिस्ट्री बनी हुई है।
भोपाल में भेल अधिकारी के हनीट्रैप मामले में रशियन गर्ल मिस्ट्री बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। वहीं, पीड़ित अधिकारी और आरोपी के बीच में करीब 100 बार बात हुई है।
Comments (0)