राहुल गांधी की न्याय यात्रा ग्वालियर में ब्रेक हो गई है। यात्रा का कार्यक्रम बदला गया है। राहुल गांधी को पहले शिवपुरी के मोहना तक जाना था, लेकिन अब वे इंडिया की पटना में होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए पटना रवाना होंगे। हालांकि इससे पहले उन्होंाने ग्वा लियर में सैनिकों व अग्निवीरों से चर्चा कर की। कल से यात्रा शिवपुरी से फिर आरंभ होगी। राहुल गांधी ने आज एक्सं हैंडल पर भी पोस्ट कर सरकार को निशाने पर लिया।
इसके साथ ही वे मोहना में रोड शो किया।राहुल गांधी ने रिवाज गार्डन में अग्निवीरों से संवाद किया। इसके बाद मोहना तक न्याय यात्रा गई।
राहुल गांधी की न्याय यात्रा ग्वालियर में ब्रेक हो गई है। यात्रा का कार्यक्रम बदला गया है। राहुल गांधी को पहले शिवपुरी के मोहना तक जाना था, लेकिन अब वे इंडिया की पटना में होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए पटना रवाना होंगे। हालांकि इससे पहले उन्होंाने ग्वा लियर में सैनिकों व अग्निवीरों से चर्चा कर की। कल से यात्रा शिवपुरी से फिर आरंभ होगी। राहुल गांधी ने आज एक्सं हैंडल पर भी पोस्ट कर सरकार को निशाने पर लिया।
Comments (0)