CG News: वीरेंद्र गहवई बिलासपुर सांसद का छाया प्रतिनिधि बताकर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है युवक ने अपनी ऊंची पहुंच का झांसा दिया और नौकरी लगाने के नाम पर मामा-भांजी से 7.50 लाख की ठगी कर ली. पीड़ितों ने मामले की शिकायत एसपी से की है..
एसपी ने दिया आश्वासन
आरोप है कि युवक ने उसलापुर में रहने वाली युवती को शादी का झांसा दिया, फिर नौकरी लगाने के नाम पर 3.5 लाख रुपए ठग लिए. वहीं मस्तूरी क्षेत्र के रहने वाले युवक से भी नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख की ठगी की है.पीड़ित युवक व युवती ने मामले की शिकायत एसपी से की है. एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
“Tottenham is the only club with which I do not have a close bond. Probably because the stadium was empty at the time of Covid and because President Levy didn't let me play the final and win the trophy. But it’s the only club in my life”. ⚪️ #THFC
— Fabrizio Romano (@FabrizioRomano) May 25, 2023
José Mourinho. pic.twitter.com/ZR3XRvbLde
Comments (0)