मैं किसी राजनीतिक दल का बंधुआ नहीं हूं। जिस राज्य(PRAVIN TOGADIA) में जो सरकार अच्छा काम कर रही है, उसका मैं समर्थन करता हूं। पत्रकारों से चर्चा के दौरान अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के(PRAVIN TOGADIA) वरिष्ठ पदाधिकारी प्रवीण तोगड़िया ने शुभ वास्तु, पंजाब लान में व्यक्त किए।
लव जिहाद को लेकर कानून बना दो, समस्या ही खत्म हो जाएगी
तोगड़िया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रमन सिंह ने राम वन पथ गमन पर काम किया, उसका हमने स्वागत किया। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अच्छा काम किया, तो उनकी तारीफ की। कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल पर बैन को लेकर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि किसी भी दल में इसे प्रतिबंधित करने की ताकत नहीं है। द केरला स्टोरी को लेकर कहा कि लव जिहाद को लेकर कानून बना दो, समस्या ही खत्म हो जाएगी। दुख की बात है इस विषय पर फिल्म बन रही है।
कानूनी मदद दी जाएगी
आगे तोगड़िया ने कहा कि राम जन्मभूमि को लेकर हमने आंदोलन किया, भले ही अब कोई नहीं पूछ रहा तो क्या कर सकते है। अब हम दूसरे चरण में काम कर रहे हैं, एक लाख केंद्र देश भर में बन रहे है, जिसमे एक करोड़ हिंदू जुड़ेंगे। मुस्लिम और सिख, ईसाई के लिए जुड़ने का समय तय है। हनुमान चालीसा के जरिए जुड़ेंगे। गरीब हिंदू परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य, शिक्षा और कानूनी मदद दी जाएगी।
READ MORE:Rajasthan Election 2023: वसुंधरा का आज नागौर प्रवास, हनुमान बेनीवाल ने राजे पर कसा तंज
Comments (0)