मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी कर्मचारी संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। आज 25 अक्टूबर को मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा विरोध प्रदर्शन करेंगे। राजधानी भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन के पास केंद्रीय तिथि एवं केंद्रीय दर से 7%महंगाई भत्ता/महंगाई राहत के आदेश दीपावली से पहले जारी करने की मांग करेंगे।
सरकार को चेतावनी दी जाएगी
एमपी के कर्मचारी अब महंगाई भत्ता और महंगाई राहत सहित अपनी कई मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे हैं। अपनी आधा दर्जन मांगों को लेकर कर्मचारी संगठन आज विरोध प्रदर्शन करेगा। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों के अनुसार, अपनी मांगों को लेकर अभी निश्चित समय के लिए प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी जाएगी। इसके बाद भी अगर कर्मचारियों की आवाज को नहीं सुना गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
सरकार से अपनी मांग करेंगे
सीपीसीटी समाप्त करने लिपिकों की ग्रेड पे में विसंगति दूर करने, पदोन्नति शुरू कर वाहन और गृह भाड़ा भत्ता सातवें वेतनमान के अनुरूप देने, संविदा एवं स्थाई कर्मियों को नियमित करने और अन्य मांगों को लेकर विरोध होगा। संयुक्त मोर्चे में शामिल सभी संगठनों के पदाधिकारी दोपहर 1 बजे जुटेंगे। जहां सरकार से अपनी मांग करेंगे।
Comments (0)