अगस्त के बाद सितंबर में भी मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। लगातार सिस्टम के चलते बारिश के बाद भी न्यूनतम तापमान बढ़ा रहा। हाल ही में भारतीय मौसम विभाग ने भी अगस्त में रात का तापमान कई सालों बाद इस बार बढ़ा हुआ बताया।
भोपाल में पिछले चार सालों के मुकाबले इस बार शहर में अगस्त माह में रात के तापमान बढ़े हुए रहे हैं। अगस्त में न्यूनतम तापमान 22.6 से 25.2 डिग्री के बीच रहा। अगस्त में औसत अधिकतम तापमान 29.2 और 32.9 रहा है, लेकिन 15, 19 और 22 अगस्त को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास था। अगस्त में न्यूनतम तापमान का औसत 23.9 डिग्री है जो सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इसका मुख्य कारण रात्रि के समय बादल रहे, जिसके कारण ग्रीनहाउस का प्रभाव रहा। आकाश सामान्यत: मेघमय रहा। अरब सागर से आद्र्रता मिलती रही जिससे वातावरण में नमी बनी रही।
अगस्त के बाद सितंबर में भी मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। लगातार सिस्टम के चलते बारिश के बाद भी न्यूनतम तापमान बढ़ा रहा है।
Comments (0)