CG Panchayat Sachiv Strike Over : छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिवों का हड़ताल पिछले 55 दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन आज सचिवों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। बताया जा रहा है कि पंचातय सचिव अपना आंदोलन उग्र करते हुए भूख हड़ताल पर जाने वाले थे, लेकिन आज उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर भरोसा जताते हुए हड़ताल खत्म कर दिया है और अब काम पर लौटेंगे।
Raipur station : रायपुर रेलवे स्टेशन पर आज से कल सुबह 9 बजे तक नहीं आएगी ट्रेनें, यात्रियों की परेशानी बढ़ी जानिए वजह..https://ind24.tv/raipur-station-trains-will-not-come-at-raipur-railway-station-from-today-till-9-am-the-problems-of-passengers-have-increased-know-the-reason/
Panchayat Sachiv Strike Over : ‘भूपेश है तो भरोसा है ‘ नियमितीकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव संघ की हड़ताल,55 दिनों बाद खत्मबता दें कि प्रदेशभर के पंचायत सचिव पिछले 55 दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके चलते पंचायतों का काम काज प्रभावित हो रहा था। लेकिन अब हड़ताल खत्म हो गया है तो ये उम्मीद की जा रही है कि कल से पंचायत सचिव काम पर लौटेंगे, जिसके बाद कामकाज पटरी पर लौट जाएगा।
CM Bhupesh Bhent-Mulaqat: भेट मुलाकात दौरे पूरा होने पर,चंदेल ने पूछा- जनता को फायदा क्या हो रहा है ? The Kerala Story को लेकर भी कही ये बातhttps://ind24.tv/cm-bhupesh-bhent-mulaqat-on-completion-of-the-visit-chandel-asked-what-is-the-benefit-to-the-public-this-thing-was-also-said-about-the-kerala-story/
Comments (0)