Raipur station : स्टेशन के यार्ड से लेकर वाल्टेयर रेल लाइन तक लगातार काम चल रहा है। स्टेशन सेक्शन का सिग्नल ऑटोमैटिक किया जा रहा है। ये काम हो जाने पर ट्रेनें आउटर में नहीं रुकेंगी, बल्कि प्लेटफार्म एक से लेकर प्लेटफार्म 7 तक किसी भी प्लेटफार्म पर धड़ाधड़ आ सकेंगी। वहीं वाल्टेयर रेल लाइन की दूसरी नई पटरी स्टेशन तक जोड़ने का भी काम तेजी से चल रहा है।
Raipur station : रेलवे के आला अधिकारी रात में पटरी पर नजर आते हैं। इन्हीं कामों के लिए 4 मई से रायपुर स्टेशन में ब्लाक है। अभी ट्रेनें रोक-रोककर रायपुर स्टेशन से होकर चलाई जा रही हैं। कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं। वहीं कई ट्रेनें दुर्ग, बिलासपुर और महासमुंद स्टेशन तक ही चल रही हैं। लेकिन, 9 मई को रायपुर स्टेशन में सुबह 9 बजे से 24 घंटे का मेगा ब्लॉक रेलवे ले रहा है। इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।
SHIVRAJ CABINET: शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरीhttps://ind24.tv/go-first-crisis/?preview=true&_thumbnail_id=63299
इस दौरान रायपुर स्टेशन पर किसी भी गाड़ी की एंट्री नहीं होगी। सभी ट्रेनों को उरकुरा स्टेशन पर रोका जायेगा। प्लेटफार्म 7 और वाल्टेयर सेक्शन में डबल लाइन को मेन लाइन से जोड़ने के लिए ब्लॉक किया गया है।
Sachin Pilot Press Conference: सीएम गहलोत के बयान पर करारा प्रहार हमें बचाने का काम वसुंधरा राजे कर रही थी ,आप कहना क्या चाहते हैं, आपको स्पष्ट करना चाहिएhttps://ind24.tv/sachin-pilot-press-conference-strong-attack-on-cm-gehlots-statement-vasundhara-raje-was-doing-the-work-of-saving-us-what-do-you-want-to-say-you-should-clarify/
Comments (0)