इन इलाकों में पड़ेगा असर
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक- फॉरच्यून ड्राइव सिटी, ओपल हाइट्स, राजहर्ष ए सेक्टर, सिद्धी सैफरान सिटी, सिटी विस्तार कॉलोनी, किस्टल ग्रीन, जाटखेड़ी, बाग मुगालिया, बरखेड़ीखुर्द, बरखेड़ीकलां, मालीखेड़ी, शबरी नगर, विजय नगर, पिपलिया बाज खां, सनखेड़ी और आसपास के इलाके।
सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक- विजय स्तंभ, रंभा कॉम्पलेक्स और आसपास के इलाके
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक- अशोक विहार, अशोका गार्डन और आसपास के इलाके
दोपहर 12 से 2 बजे तक- अमृत कॉम्पलेक्स और आसपास के इलाके
दोपहर 1 से 3 बजे तक- मंदाकिनी कॉलोनी, खादिम चौराहा, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट आर्केड, जानकी रेसीडेंसी, फॉरच्यून स्टेट, पैलेस ओर्चेड और आसपास के इलाके में बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
Comments (0)