यूपी जानेवाली ज्यादातर ट्रेनों में इतनी भीड़ रहती है कि कई यात्री तो कोच में अंदर प्रवेश ही नहीं कर पाते। इन ट्रेनों में महीनों की लंबी वेटिंग भी रहती है। भोपाल से शुरु होनेवाली नई वंदेभारत एक्सप्रेस यूपी की ट्रेनों में आनेवाली इन झंझटों से छुटकारा दिला देगी। वंदेभारत सिटिंग कोच से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से यूपी की राजधानी लखनऊ तक का सफर न केवल आसान होगा बल्कि यात्रियों का खासा समय भी बचेगा। नई वंदेभारत एक्सप्रेस का रैक 15 दिनों में भोपाल आ जाएगा।
भोपाल से लखनऊ के लिए फिलहाल एक भी सीधी ट्रेन नहीं है। भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन चलती है जबकि भोपाल लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन है। संत हिरदाराम नगर से महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस जाती है जोकि हफ्ते में 2 दिन चलती है।
यूपी की राजधानी तक जाने के लिए भोपाल से करीब 15 इनडायरेक्ट ट्रेने भी हैं। इन सभी ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़भाड़ रहती है। सालभर वेटिंग भी बनी रहती है और यात्रा में समय भी बहुत लगता है। भोपाल से लखनऊ जाने के लिए अभी चल रही नियमित ट्रेनों की तुलना में नई वंदे भारत से यात्री कम समय में गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
अधिकारियों का कहना है कि भोपाल से लखनऊ 8 कोच वाली सिटिंग वंदे भारत ही चलाई जाएगी। भोपाल रेल मंडल से चलने वाली इस चौथी वंदे भारत ट्रेन में कुल 564 सीट्स होंगी। अभी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन यानि आरकेएमपी से हजरत निजामुद्दीन, इंदौर से नागपुर और आरकेएमपी से रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार फिलहाल लखनऊ के लिए स्लीपर वंदे भारत की कोई योजना नहीं हैं।
भोपाल से शुरु होनेवाली नई वंदेभारत एक्सप्रेस यूपी की ट्रेनों में आनेवाली इन झंझटों से छुटकारा दिला देगी।
Comments (0)